Ranchi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने झारखंड में कई मामले की जांच कर रही है. पिछले 13 महीने में एनआईए ने6 बड़े मामले को टेकओवर कर जांच शुरू की है. इन छह बड़े मामले में नक्सलियों द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या, विदेशी हथियार बरामद, नक्सली, अपराधिक गिरोह को हथियार, गोली सप्लाई करने जैसे मामले शामिल हैं. पढ़ें – HDFC Bank-HDFC मर्जर डील से RBI को ‘नो ऑब्जेक्शन’, CCI, NCLT और अन्य ऑथोरिटी की मुहर लगनी बाकी
इसे भी पढ़ें – पुलिस ने नहीं किया था लाठीचार्ज, भागने के दौरान कुएं में गिरने से हुई थी मौत
जानें किन छह बड़े मामले की एनआईए कर रही जांच
1. चाईबासा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के दो बॉडीगार्ड की हत्या व हथियार लूटने के मामले की जांच एनआईए कर. एनआईए ब्रांच रांची ने इस मामले को बीते 28 जून 2022 को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 03/2022 दर्ज किया है. एनआईए के इंस्पेक्टर सचिता नंद इस मामले की जांच कर रहे है. एनआईए ने इस मामले को टेकओवर करते हुए एक करोड़ इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, रघु, अश्विन, चंदन, मोछू, सुशांत, सागेन, कांडे होनहागा और सोनाराम होनहागा पर मामला दर्ज किया है.
2. लोहरदगा जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन डबल बुल लातेहार और लोहरदगा जिले से छापेमारी के दौरान पुलिस को विदेशी हथियार भी मिले थे. इस मामले को एनआईए ब्रांच रांची ने बीते 14 जून को टेकओवर करते हुए 02/2022 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. एनआईए ब्रांच रांची के इंस्पेक्टर नवीन चौबे इस मामले की जांच कर रहे है. इस मामले में एनआईए में रविंद्र गंझू, छोटू खेरवार, मुनेश्वर गंझू, लाजिम अंसारी, रंथु उरांव, अघनु गंझू, काजेश गंझू, नीरज सिंह, बलराम उरांव, सैलेश्वर उरांव, दशरथ सिंह, शैलेंद्र नगेशिया, मारकुश नगेशिया, मुकेश कोरवा, शीला खेरवार और संजय नगेशिया पर मामला दर्ज किया है.
3. चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र स्थित लांजी गांव के नक्सलियों द्वारा किये गए आईईडी विस्फोट में तीन जवान शहीद हो गए थे. इस एनआईए कर रही है. एनआईए ब्रांच रांची ने बीते 24 मार्च 2021 को केस को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज किया है. एनआईए जांच में खुलासा हुआ है कि एक करोड़ इनामी नक्सली पतिराम मांझी ने हमले की साजिश रची थी, जबकि रामराय हांसदा ने अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर हमले के लिए जगह का मुआयना कर उसे अंतिम रूप दिया था. इस मामले में एनआईए ने मंगलवार को पतिराम मांझी समेत 19 नक्सलियों पर चार्जशीट दायर की है.
4. एनआईए ने लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र स्थित रूप पंचायत के जंगल में माओवादियों के मौजूदगी की जांच को टेकओवर किया है. गौरतलब है कि एनआईए ने लातेहार के गारू थाना में दर्ज केस संख्या 32/2017 और एनआईए केस संख्या आरसी 14/2017 के अनुसंधान के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर एनआईए ब्रांच रांची ने 18 अप्रैल 2021 केस संख्या आरसी 03/2021 दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
5. झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) में दर्ज हथियार तस्करी के केस को एनआइए ने कांड संख्या 04/2021 दर्ज कर मामला की जांच कर रही है. माओवादियों और अपराधियों को अवैध तरीके से हथियार व सुरक्षा बलों के कारतूस की सप्लाई से संबंधित है. इन हथियारों व कारतूसों का इस्तेमाल माओवादी व अपराधी लेवी वसूलने तथा सुरक्षा बलों पर हमले के रूप में करते रहे है.
6. एनआईए ने लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी मामले की जांच कर रही है. एनआईए की रांची ब्रांच ने बीते 4 मार्च 2021 को कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज किया है. इस मामले की जांच एनआईए के डीएसपी रैंक अधिकारी कर रहे हैं. एनआईए ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 353, 504, 506, 307, 427, 335, 386, 387, 120 बी 121ए और 216 शामिल हैं. आर्म्स एक्ट धारा की 25 (1) (b), 26, 27 और 35. विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 4. यूएपीए धारा 10, 13, 16 (1), 20 और 23 इसके अलावा सीएलए धारा 17 के तहत मामला दर्ज किया गया है.जांच में यह बात सामने आयी है कि अपराधी सुजीत सिन्हा और अमन साहू ने शाहरुख और प्रदीप गंझु समेत अन्य उग्रवादियों के साथ मिलकर हत्या, जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए धन जुटाने की साजिश रची थी.
इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में चीनी मोबाइल कंपनी Vivo के 40 ठिकानों पर ED की रेड की खबर
Leave a Reply