Ranchi : रांची समेत पूरे झारखंड में गर्मी का सितम जारी है. तेज धूप और लू चलने से लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसा, राज्य में चार दिनों तक आसमान में बादलों का आना जाना लगा रहेगा. धूप- छांव जैसा मौसम बना रहेगा. राज्य के उत्तर पूर्वी जिलों के अलावा मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो और खूंटी जिले में आंशिक बादल छाए रहने से दोपहर बाद राहत मिलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस बार गर्मी ने लोगों को बहुत सताया है. तेज धूप और लू के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई है. आनेवाले हफ्ते में झारखंड समेत कई राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
हीट वेव का असर धीरे-धीरे खत्म होने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, राज्य में आने वाले हफ्ते में हीट वेव का असर कम देखने को मिलेगा. इस साल केरल में मानसून 4 जून तक आने की संभावना है. ऐसा होने पर झारखंड में मानसून 12 जून तक आ सकता है. रांची में 15 जून तक मानसून की बारिश की उम्मीद है. बताया कि हर साल कोल्हान व संथाल से मानसून झारखंड में प्रवेश करता है. बताया कि वर्ष 2022 में मानसून 12 जून को आया था, जबकि 2021 में 18 जून को आया था. मौसम वैज्ञानिक ने कहा, मानसून को लेकर किसानों को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. किसानों के लिए मानसून काफी मायने रखता है. मानसून के सहारे ही धान की खेती कर पाते हैं.
इसे भी पढ़ें – श्रीनगर में G20 बैठक का आगाज, 60 प्रतिनिधि समेत 160 मेहमानों ने की शिरकत