Search

केरल में मोदी ने कहा, कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग, पांच साल ये लूटते हैं और पांच साल वो लूटते हैं

Palakkad  : केरल के पलक्कड़ में मोदी  ने मंगलवार को चुनावी सभा की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर मेट्रो मैन ई. श्रीधरन भी मौजूद थे,  रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग हो गयी है, चुनाव में दिखाने के लिए एक दूसरे पर हमले करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक पार्टी ने यहां सोना लूटा और दूसरी पार्टी ने सिल्वर को लूट लिया. कहा कि देश की राजनीति को भ्रष्टाचार, जातिगत राजनीति, क्राइम, वंशवाद ने खराब किया है. केरल में यूडीएफ और एलडीएफ दोनों ही इन दोषों को आगे बढ़ाकर वोटबैंक की राजनीति करती हैं. पौराणिक कथा का उदाहरण देते हुए कहा कि जुडास ने लॉर्ड क्राइस्ट को चांदी के कुछ टुकड़ों के लिए धोखा दिया था. एलडीएफ ने केरल को सोने के कुछ टुकड़ों के लिए धोखा दिया. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-election-commission-recovered-drugs-liquor-and-cash-amount-of-249-crores/43459/">पश्चिम

बंगाल :  चुनाव आयोग ने बरामद की 249 करोड़ की ड्रग्स, शराब और नकद राशि

पलक्कड़ का बीजेपी के साथ पुराना रिश्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पलक्कड़ का बीजेपी के साथ पुराना रिश्ता है, मैं आज बीजेपी के विजन को आपके सामने पेश करने के लिए आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि केरल में राजनीति अब बदलाव ले रही है, क्योंकि पहली बार वोट करने वाले युवा LDF-UDF की राजनीति से पक चुके हैं. आज मैं आगामी चुनाव में बीजेपी के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. मैं यहां एक विजन लेकर आया हूं जो केरल की वर्तमान स्थिति से बिल्कुल अलग है. पीएम मोदी ने  कहा कि LDF-UDF के बीच में मैच फिक्सिंग है, पांच साल ये लूटते हैं और अगले पांच साल दूसरे लोग लूटते हैं. पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां एक ही हैं, यूपीए में दोनों एक साथ थे और यहां चुनाव के वक्त अलग-अलग हो जाते हैं.

पीएम मोदी ने की मेट्रो मैन की तारीफ

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी केरल में विकास के विजन को आगे रख रही है, इसलिए जो लोग काम और विकास में विश्वास रखते हैं वो बीजेपी का साथ दे रहे हैं. राजनीति में लोग कुछ पाने के लिए आते हैं, लेकिन मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया. और उम्र के इस पड़ाव में वो केरल की सेवा में आ गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ई. श्रीधरन ने लोगों को प्रेरित किया है,  बीजेपी में आपको ऐसे ही मौके मिलेंगे जो विकास को आगे बढ़ाती है. https://lagatar.in/a-mob-of-sikhs-descended-from-nanded-gurdwara-attacked-the-policemen-with-swords-10-policemen-injured/43436/

https://lagatar.in/shiv-sena-attacked-pm-modi-over-bangladesh-violence-said-hindus-become-more-unsafe-there/43424/

Follow us on WhatsApp