Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए हेमंत सोरेन पर फिर निशाना साधा है. लिखा है कि 2019 में हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं को हर महीने 5000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. बेरोजगार युवाओं को पिछले 5 साल में बेरोजगारी भत्ता के नाम पर एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली. इन 5 सालों में झारखंड के युवाओं को अगर कुछ मिला है, तो वो सिर्फ: धोखा ,पेपर लीक और और लाठियों की मार.
2019 में हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं को हर महीने 5000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था।
बेरोजगार युवाओं को पिछले 5 साल में बेरोजगारी भत्ता के नाम पर एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली।
इन 5 सालों में झारखंड के युवाओं को अगर कुछ मिला है, तो वो सिर्फ:… pic.twitter.com/NZecxpNeg4
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 22, 2024
इसे भी पढ़ें – युवा आक्रोश रैली के बहाने भाजपा दिखायेगी ताकत, टॉप लीडर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया
लूट और झूठ की बुनियाद पर बनी ठगबंधन की इस सरकार ने झारखंड के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया।
2019 में हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं से प्रतिवर्ष 5 लाख सरकारी नौकरी देना का वादा किया था…
5 साल गुजर गए, लेकिन हेमंत सरकार पारदर्शी तरीके से 5 हजार युवाओं को भी सरकारी… pic.twitter.com/hhNdeEczfd
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 22, 2024
मरांडी ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि लूट और झूठ की बुनियाद पर बनी ठगबंधन की इस सरकार ने झारखंड के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया. 2019 में हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं से प्रतिवर्ष 5 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. 5 साल गुजर गए, लेकिन हेमंत सरकार पारदर्शी तरीके से 5 हजार युवाओं को भी सरकारी नौकरी नहीं दे पाई. आज झारखंड का हर युवा इस अंधेर नगरी चौपट राजा के शासन से तंग आ चुका है. हेमंत सोरेन वादे तो बड़े-बड़े करते हैं, लेकिन पूरा एक भी नहीं करते. लूट और झूठ की ये सरकार युवाओं को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें –अबुआ आवासः तेजी से घर बनाने वाले 1430 लाभुकों को मिली तीसरी किस्त