Ganesh Kumar
Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रेंगालबेड़ा में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. घटना बीते बुधवार देर रात की है. पुलिस को गुरुवार को इसकी जानकारी मिली. बताया जाता है कि बुधवार को रेंगलबेड़ा के छप्पल टांड़ में सोहराय पर्व मनाया जा रहा था. इसी दौरान दोनों भाइयों अनीश व आशीष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों भाई लड़ते-लड़ते घर से कुछ दूर चले गए. इसी दौरान अनीश ने अपने बड़े भाई आशीष को पत्थर से कूचकर मार डाला. उसने पत्थर से बड़े भाई की गर्दन पर रगड़-रगड़ कर उसका गला रेत दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद अनीश ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी और भाग निकला. घटना की जानकारी मिलने पर मनोहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment