Search

मुजफ्फरपुर में युवक ने जान देने से पहले बनाई वीडियो, पुलिस जांच में जुटी

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी. इससे पहले युवक ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार जिले के सदर थाना के भगवानपुर स्थित सरस्वती नगर में एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उसने मोबाइल से खुद का वीडियो बनाया था. सात सेकेंड के वीडियो में वह कह रहा है कि उससे एक गलती हुई है. वह खुद को दंड़ देने जा रहा है. मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है. वह समस्तीपुर के सरायरंजन के अहमदपुर का निवासी था. वह सरस्वती नगर बीमा कंपनी से रिटायर अधिकारी इंद्रदेव प्रसाद सिंह के मकान का केयरटेकर था. पुलिस ने रस्सी से लटके शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया और जांच में जुट गयी. उसके परिजनों को भी जानकारी दे दी गयी. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-may-visit-america-by-the-end-of-this-month-possible-date-23-24-september/">प्रधानमंत्री

मोदी इस माह के अंत में अमेरिका जा सकते हैं, संभावित तिथि 23-24 सितंबर  

पुलिस ने मोबाइल जब्त किया

सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि पत्नी से दोपहर में वीडियो और वॉयस कॉल से बात हुई थी. अंतिम कॉल व्हाट्सएप से पत्नी की ही थी. उसके आने पर पूछताछ की जाएगी. मृतक का मोबाइल जब्त किया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है. इंद्रदेव ने कहा कि उसकी पत्नी गांव में रहती है. सुबह से ही रोहित शांत था. दोपहर खाना खाकर आराम करने चला गया. शाम करीब पांच बजे रोहित की पत्नी ने उन्हें कॉल कर बताया कि वह फोन नहीं उठा रहा है. इसके बाद वे छत पर गए. अंदर से आवाज नहीं आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-democracy-was-in-our-nature-democracy-did-not-come-in-the-country-after-1950/">अमित

शाह ने कहा, हमारे स्वभाव में थी डेमोक्रेसी , देश में लोकतंत्र 1950 के बाद नहीं आया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp