Search

पाकुड़ में बालू लदे ट्रैक्टर से पैसा वसूलने वाले पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सस्पेंड

  Pakur :  एसपी एचपी जनार्दनन ने बालू लदे ट्रैक्टर से पैसा वसूलने वाले पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि 16 दिसंबर को जिले के महेशपुर-शहरग्राम मार्ग पर बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली में जुटी पुलिस टीम (महेशपुर थाना) का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. पाकुड़ एसपी एचपी जनार्दनन ने इस प्रकरण में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इनमें महेशपुर थाना के एएसआइ परशुराम, हवलदार बाबूलाल यादव आरक्षी मनोज कुमार मंडल मुंशी हेंब्रम सैमअल टूडू शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-19-december-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।19 दिसंबर।गुरुजी फिर बने JMM सुप्रीमो।JPSC अभ्यर्थियों का कैंडल मार्च।सूबे में 42.2 फीसदी बच्चे कुपोषित।स्वर्ण मंदिर में पिटाई से युवक की मौत।समेत कई खबरें और वीडियो

वसूली का वीडियो हुआ था वायरल

बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली का यह वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. सूचना मिलने पर एसपी ने मामले की जांच कराई. महेशपुर के एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम ने जांच के बाद अवैध वसूली की बात सही पायी. उनकी रिपोर्ट मिलते ही महेशपुर थाना के एएसआइ परशुराम, हवलदार बाबूलाल यादव, आरक्षी मनोज कुमार मंडल, मुंशी हेंब्रम, सैमअल टूडू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-firing-on-history-sheeter-and-his-accomplice-riding-in-a-car-in-patna-city-both-killed/">बिहार

: पटना सिटी में कार पर सवार हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी पर फायरिंग, दोनों मारे गये   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp