Search

रांची में रिटायरमेंट के दिन ही मिल गए पेंशन के सारे लाभ, 6 शिक्षक हुए सम्मानित

Ranchi : रांची में आज सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को उनके रिटायरमेंट के दिन ही सारे पेंशन से जुड़े लाभ दे दिए गए. इस मौके को और भी खास बनाने के लिए पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.यह कार्यक्रम उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री सौरभ भुवनिया ने की.

 

समारोह में 6 शिक्षकों को मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि अब रिटायरमेंट के दिन ही सारे लाभ मिल रहे हैं, यह वाकई बड़ी बात है. रिटायरमेंट के बाद भी शिक्षक खुद को व्यस्त रखें और नए कामों में भी आगे बढ़ें.

 

Uploaded Image

 

कार्यक्रम में शिक्षकों के नाम इस प्रकार हैं

 

शकुन्तला राशि (रामवि, जगन्नाथपुर, रांची-2)

शमीम अहमद (स.शि., रा.म.वि., मसमोनो)

कमलावती टोपनो (स.शि., रा.बु. वि., टेरों, बेड़ों)

पुष्पा रानी (प्रधानाध्यापिका, रा.ल.ग. म.वि., इटकी)

श्यामलाल मुण्डा (स.शि., उत्क.म.वि., बामनी, सिल्ली)

कृष्णा महतो (स.शि., रा.प्रा.वि., खपचाबिडा, सिल्ली)

 


कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज को इस शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और सभी शिक्षकों के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की. उन्होंने कहा कि यह विदाई नहीं, एक नए सफर की शुरुआत है

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp