Ranchi : शारदीय नवरात्र के समापनपर रांची शहर के लगभग सभी प्रमुख पंडालों की मां दुर्गा की प्रतिमाओं का शुक्रवार को बड़ा तालाब में विधिवत विसर्जन किया गया. इस दौरान पूरे शहर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला.
चंद्रशेखर आजाद चौक पूजा समिति, आरआर स्पोर्टिंग क्लब, बिहार क्लब, बकरी बाजार दुर्गा पूजा समिति, हरमू पंडाल, रातू रोड पंडाल, जिला स्कूल पंडाल सहित शहर की लगभग सभी प्रमुख समितियों ने अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन किया.
विसर्जन कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा. तालाब के किनारे भक्तों की लंबी कतारें लगी थीं. ढोल-नगाड़े, मंत्रोच्चार और जयकारों के बीच माता को विदाई दी गई. माता दुर्गा की विदाई के दौरान श्रद्धालुओं की आँखें नम थीं. भक्तों ने अगली साल पुनः मंगलमय आगमन का निमंत्रण देते हुए माता को विदाई दी.
विसर्जन के दौरान बड़ा तालाब घाट के किनारे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. तालाब के तट से 10 मीटर दूर तक सुरक्षा घेराव किया गया था ताकि लोग सुरक्षा सीमा ना लांघे और साथ ही NDRF की टीम को भी तैनात किया गया था ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को टाला जा सके.
ढाक, ढोल और शंख की ध्वनि से पूरा तालाब परिसर गूंज उठा. भक्तों ने नाच-गाकर और देवी गीतों के साथ माता की विदाई की. तालाब क्षेत्र में मेला-सा माहौल बना रहा, जहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए जुटे.
Leave a Comment