Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में शुक्रवार की शाम भव्य शोभायात्रा निकालकर मां दुर्गा को विदाई दी गई. पुरानी परंपरा के तहत आदि शक्ति मां दुर्गा की प्रतिमा को कंधों पर उठाकर विसर्जन जुलूस निकाला गया. विसर्जन शोभायात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पुरानी बस्ती से जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा की प्रतिमा को अपने कंधों पर रखकर मशालों के बीच विसर्जन जुलूस निकाला. दर्शन के लिए जगह-जगह प्रतिमा को रखा गया.
माता रानी के स्वागत में खड़े श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर माता रानी को अगले बरस आने का न्योंता दिया. शंख, ढोल, तासे की धुन से माहौल भक्तिमय हो उठा. जगह-जगह लोगों ने माता के ऊपर फूल बरसाये. आदि शक्ति दुर्गा माता की प्रतिमा के पीछे चक्रधरपुर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों से ट्रक व ट्रैक्टरों पर रखी प्रतिमाएं चल रही थीं. शोभायात्रा पवन चौक, बाटा रोड, पुरानी रांची रोड, भगत सिंह चौक, रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग के महात्मा गांधी के समीप से थाना रोड होते हुए मुक्तिनाथ महादेव घाट पहुंची. पवन चौक पर मंच बनाया गया था, जहां से प्रशासनिक अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे थे.
थाना प्रभारी अवधेश कुमार भी मोर्चा संभाले हुए थे. रास्ते में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी.विसर्जन जुलूस देखने के लिए शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment