Search

झारखंड चैंबर के पदाधिकारियों ने डीसी से की मुलाकात, व्यापारिक मुद्दों पर हुई चर्चा

Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आज रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

 

बैठक में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने आम चुनाव के दौरान पंडरा बाजार को मतगणना केंद्र बनाए जाने से व्यापारियों को हो रही कठिनाइयों का मुद्दा उठाया. उन्होंने उच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में किसी वैकल्पिक स्थल को मतगणना केंद्र बनाने का अनुरोध किया. इस पर उपायुक्त ने उचित पहल करने का भरोसा दिलाया.

 

वार्ता के दौरान उपायुक्त ने व्यापारिक जगत से किसी भी परिस्थिति में बंदी का सहारा न लेने की अपील की. इस पर प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि व्यापारी वर्ग कभी भी बंदी का समर्थक नहीं रहा है और इसे केवल अंतिम विवशता की स्थिति में ही अपनाना पड़ता है.

 

इसके साथ ही फरवरी माह में प्रस्तावित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आयोजन हेतु मोरहाबादी मैदान उपलब्ध कराने के आग्रह पर भी उपायुक्त ने सकारात्मक रुख दिखाया.

 

प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp