Search

रांची जिले में पेंशनधारियों को जुलाई व अगस्त की राशि मिली

Ranchi : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं के तहत लाभुकों के खाते में जुलाई और अगस्त 2025 की पेंशन राशि भेज दी गई है.

  • वृद्धावस्था पेंशन : 51,211 लोगों को
  • विधवा पेंशन : 11,299 महिलाओं को
  • दिव्यांग पेंशन : 345 लाभुकों को

जिन लोगों को अभी तक पेंशन की राशि नहीं मिली है, उन्हें अपना आधार NPCI मैपिंग (Aadhaar Seeding) कराना होगा, यह अनिवार्य है.

जिन लाभुकों ने अभी तक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा नहीं किया है, वे तुरंत अपने प्रखंड, अंचल कार्यालय या समाहरणालय जाकर जमा करें.

यदि DLC जमा नहीं करने से पेंशन रुकती है, तो इसकी जिम्मेदारी लाभुक की होगी.

जिला प्रशासन ने सभी पात्र लोगों से अपील की है कि वे समय पर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करें ताकि पेंशन योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिलता रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp