Ranchi : झारखंड कलाकार आंदोलन संघर्ष समिति ने झारखंड सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. 15 दिनों के भीतर राज्य की फिल्म नीति में संशोधन नहीं किया गया तो कलाकारों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
समिति के लोगों ने कहा कि झारखंड में क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को सभी सिनेमा घरों में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का प्रावधान किया जाना चाहिए. सरकार झारखंड के कलाकारों के लिए इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाती है तो कलाकार सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराने का निर्णय लेगी.
झारखंड फिल्म विकास निगम (JFDCL) का घेराव कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की सांस्कृतिक और भाषाई पहचान को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय फिल्मों का प्रचार-प्रसार जरूरी है. लेकिन मौजूदा फिल्म नीति में प्रावधान न होने के कारण झारखंडी फिल्मों को मंच नहीं मिल पा रहा है.
कलाकारों का भविष्य संकट में है बल्कि क्षेत्रीय भाषाओं का विकास भी बाधित हो रहा है. मौके पर काजल मुंडू, विनोद महली, रंजू मिंज, अनमोल खलखो, ऋषिकेश लाल, विनोद जायसवाल, देवपुजन ठाकुर, बेलाल अंसारी, सोनू उरांव समेत अन्य शामिल थे.
Leave a Comment