Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री से आज फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने मुलाकात की. बैठक समाहरणालय परिसर के ब्लॉक-ए स्थित उपायुक्त कार्यालय में हुई.
बैठक में चैंबर के प्रेसिडेंट आदित्य मल्होत्रा, जेनरल सेक्रेटरी रोहित अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण लोहिया, जॉइंट सेक्रेटरी एस नवजोत अलंग एवं रोहित पोद्दार और ट्रेजरर अनिल अग्रवाल मौजूद थे.
चैंबर के पदाधिकारियों ने रांची जिले के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और अपने सुझाव दिए. उन्होंने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में वे हर संभव सहयोग करेंगे.
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने उनके सुझावों का स्वागत किया और कहा कि प्रशासन और चैंबर मिलकर जिले के समग्र विकास के लिए साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठन और प्रशासन के बीच समन्वय से जिले को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Leave a Comment