Ramgarh : रामगढ़ सदर के बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने मेदांता हॉस्पिटल, रांची में अंतिम सांस ली. रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने दिवंगत जयंत जेरोम लकड़ा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा जिला प्रशासन उनके साथ है.
डीडीसी आशीष अग्रवाल, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो सहित अन्य अधिकारियों ने भी दिवंगत जयंत जेरोम लकड़ा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. ज्ञात हो कि बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा रांची के मेदांता हॉस्पिटल में इलाजरत थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment