Search

साकची में सांझी आवाज ने राहगीरों के बीच गर्म दूध का किया वितरण

Jamshedpur : गुरुनानक देव जी महाराज के 552वें प्रकाश पर्व के मौके पर सामाजिक-धार्मिक संस्था “सांझी आवाज” ने आज साकची बड़ा गोलचक्कर पर सेवा शिविर लगाया. इस दौरान राहगीरों के बीच गर्म दूध का वितरण किया गया. इससे पहले साकची गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ने गुरु महाराज के चरणों में सरबत के भले की अरदास की. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-blocked-the-gate-of-tslpl-mine-in-noamundi-and-baraiburu-from-6-am/">किरीबुरु

: झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम
सेवा शिविर में झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, झारखंड सिख विकास मंच के सरदार गुरदीप सिंह पप्पू, सीजीपीसी के संचालन को बनी पांच सदस्यीय कमेटी के सतिन्दर सिंह रोमी, साकची गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, ह्यूमपाईप गुरुद्वारा के प्रधान दलबीर सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष निसार अहमद ने सेवा की. सरदार शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि गुरु महाराज द्वारा चलाए गए लंगर की प्रथा से भेदभाव मिटती है. यह एकता का संदेश देती है. संस्था के सतबीर सिंह ने समूह संगत को गुरु महाराज के प्रकाश पर्व की बधाई दी. मौके पर चंचल भाटिया, दमनप्रीत सिंह, इंदरजीत सिंह, सनोज कुमार बबलू, जगतार सिंह, हरविंदर सिंह, अमरीक सिंह, अमनजोत सिंह, अमनदीप विर्दी, राहुल नाग, दीप सिंह, रवि सिंह, मो. फैयाज, कमलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, मलविंदर सिंह, इकबाल सिंह आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp