Search

खूंटी :  अंधविश्वास में दंपती की लाठी से पीट कर हत्या

Khunti :  अड़की पुलिस ने हड़लामा जंगल से दंपती का शव बरामद किया है. इनकी शिनाख्त तिरला गांव के बानो मुंडाइन और मलगुन मुंडा के रूप में हुई है. इनके दो बेटे हैं, जो बाहर काम करने गये हुए थे. घटना की सूचना पर दोनों गांव लौट आये हैं. उन्होंने अड़की थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना के बारे में पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है, लेकिन गांव वाले कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.

हत्या के पीछे डायन बिसाही का मामला - एसडीपीओ

खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि काफी छानबीन करने पर पता चला है कि गांव में कुछ परिवार बीमार थे, इसलिए आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के पीछे डायन बिसाही का मामला हो सकता है. वहीं अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि गांव वालों में दहशत का माहौल है. इसलिए घटना के बाद कोई भी सामने नहीं आ रहा है. मामले का उद्भेदन बहुत जल्द हो जायेगा और अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की हर बिंदु की जांच पड़ताल में जुटी है. इसे भी पढ़ें –  जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-bjp-picketed-against-mob-lynching/">जामताड़ा

: मॉब लिंचिंग के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp