Search

कांग्रेस संसदीय दल  की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है मोदी सरकार

NewDelhi : संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में हुई कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की बैठक में सोनिया गांधी ने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून, गुटनिरपेक्षता की नीति का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकारों की पीठ थपथपाई. आरोप लगाया कि मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.  विपक्षी दलों को दबाया जा रहा है. भाजपा सरकार जानबूझकर देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है. इस क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/former-amnesty-india-chief-aakar-patel-who-called-pm-modi-careless-and-rash-was-stopped-from-going-to-america/">पीएम

मोदी को लापरवाह और जल्दबाज करार देने वाले Amnesty India के पूर्व चीफ आकार पटेल अमेरिका जाने से रोके गये

कांग्रेस संगठन की कमजोरी पर  चिंता जतायी

कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस संगठन की कमजोरी पर  चिंता जताते हुए कहा कि पार्टी की मजबूती समाज और लोकतंत्र के लिए जरूरी है. सूत्रों के अनुसार बैठक में सोनिया ने समस्याओं का भरपूर जिक्र तो किया, लेकिन कोई समाधान पेश नहीं कर सकीं. सोनिया कोई रोडमैप नहीं दे सकीं.   सोनिया गांधी ने कहा, हमारा फिर से मजबूत होना सिर्फ हमारे लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र और समाज के लिए भी जरूरी है. इसे भी पढ़ें :  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-family-parties-are-enemies-of-democracy-bjp-is-following-the-mantra-of-ek-bharat-shreshtha-bharat/">पीएम

मोदी ने कहा, परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की दुश्मन, भाजपा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र पर चल रही है

विधानसभा चुनावों में हार से कांग्रेस नेताओं में  मायूसी है

बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी और कई अन्य सांसद मौजूद थे. बैठक में यह भी कहा गया कि पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों में हार से कांग्रेस नेताओं में किस हद तक मायूसी है, उन्हें इसका अंदाजा है.  सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा  विभाजन एवं ध्रुवीकरण के एजेंडे को बढ़ावा दे रही है. सोनिया ने केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों को डराने का भी आरोप लगाया. कहा गया कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए मैक्सिम गवर्नेंस का मतलब स्पष्ट रूप से भय और डर फैलाना है .इस तरह की धमकियां और रणनीति हमें न तो डरायेगी और न ही चुप करायेगी. उन्होंने  कहा, हम भाजपा को सदियों से हमारे विविधतापूर्ण समाज को एकजुट रखने और समृद्ध करने वाले सौहार्द और सद्भाव के रिश्ते को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp