Search

संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों से देश की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा

Kolkata : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार को यहां संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन 2025 को संबोधित किया. उन्होंने  सशस्त्र बलों से युद्ध की पारंपरिक अवधारणाओं से आगे बढ़कर सूचना, वैचारिक, पारिस्थितिक और जैविक युद्ध जैसे अपरंपरागत खतरों से उत्पन्न अदृश्य चुनौतियों से निपटने के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया.

 

 

इस क्रम में रक्षा मंत्री ने अशांत वैश्विक व्यवस्था, क्षेत्रीय अस्थिरता और उभरते सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर दुनिया भर में हो रहे परिवर्तनों और देश की सुरक्षा व्यवस्था पर उनके प्रभाव के निरंतर आकलन की आवश्यकता पर जोर दिया.

 

 

कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, सचिव (रक्षा उत्पादन)  संजीव कुमार, सचिव (पूर्व सैनिक कल्याण) डॉ. नितेन चंद्रा, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत, वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएँ) डॉ. मयंक शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. 

 

इससे पहले कल  पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद आयोजित तीनों सेनाओं के कमांडरों की संयुक्त कांफ्रेंस के दौरान सीमाओं की सुरक्षा और सैन्य बलों की ऑपरेशन तैयारियों की समीक्षा की. संयुक्त कांफ्रेंस  कोलकाता के विजय दुर्ग(पूर्व में फोर्ट विलियम) में स्थित सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में सोमवार को 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन किया. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp