Search

भारत-पाक बॉर्डर के गांवों की ओर जाने से रोका, नाराज राहुल गांधी ने अधिकारियों से पूछा, क्या यह भारत नहीं है

New Delhi : सोमवार को पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलने कांग्रेस नेता राहुल गांधी गये थे. खबर है कि राहुल गांधी को स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों ने भारत-पाक बॉर्डर पर मौजूद बस्तियों की और जाने नहीं दिया.

 

 

राहुल गांधी से कहा गया कि उफन रही नदी के कारण कटे हुए जीरो लाइन वाले गांवों तक नाव से जाने की कोशिश करना डेंजरस है. लेकिन सुरक्षा अधिकारियों की बात पर राहुल गांधी बिफर गये.  इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है,  जिसमें राहुल गांधी पुलिस अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि उन्हें रावी नदी पार करने की इजादत क्यों नहीं दी जा रही है.

 

 राहुल गांधी ने एक अधिकारी से कहा कि इसका मतलब आप कह रहे हैं कि आप मुझे भारतीय क्षेत्र में सुरक्षित नहीं रख सकते, आप यही कह रहे हैं.  इस पर अधिकारी का जवाब था,  हम आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तैयार हैं. 

 


राहुल गांधी ने कहा कि लेकिन आप कह रहे हैं कि आप भारत में मेरी रक्षा नहीं कर सकते.  पूछा कि क्या यह भारत नहीं है, आप कहना चाहते हैं कि विपक्ष के नेता इसलिए नहीं जा सकते क्योंकि पंजाब पुलिस सुरक्षा करने में असमर्थ है. 

 

बाद में इस संबंध में एक अपडेट आया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन कर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए राहुल गांधी को यह दौरा ना करने की सलाह दी थी.

 

वडिंग के अनुसार वे राहुल गांधी को गाड़ी में लेकर जा रहे थे, तभी खड़गे जी ने फोन कर जानकारी दी कि अमित शाह ने उन्हें फोन किया है. अमित शाह ने सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी को जीरो लाइन पर बसे गांवों में जाने से रोकने को कहा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp