Search

जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास ने कबूला, ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का परिवार टुकड़े टुकड़े हो गया

New Delhi : भारतीय सेना द्वारा सात मई को किये गये ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवादी मसूद अजहर के परिवार के लोगों के चिथड़े उड़ गये थे. इस स्वीकारोक्ति से संबंधित जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक बयान वायरल हो रहा है.

 

 

मसूद इलियास कश्मीरी ने कहा कि 7 मई को बहावलपुर स्थित आतंकी अड्डे पर जब भारत ने एयर स्ट्राइक की, तो मसूद अजहर का परिवार टुकड़ों-टुकड़ों में बदल गया. रेजा-रेजा हो गया.   

 


दरअसल जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहा है  कि भारतीय सेना ने बहावलपुर में उनके ठिकाने पर हमला कर मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े कर दिये.

 

 

मसूद इलियास ने कहा कि दिल्ली, काबुल और कंधार से लड़ते-लड़ते हमने सब कुछ कुर्बान किया. मौलाना मसूद अजहर के परिवार को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया.  जान लें कि जैश-ए-मोहम्मद का गठन 2000 के दशक में किया गया था.  लेकिन इसे यूएन ने आतंकवादी संगठन करार दिया था. 

 

मसूद अजहर की 2001 के भारत के संसद पर हमले, 2016 के पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमले, 2019 के पुलवामा हमले और 2025 के पहलगाम अटैक में भूमिका रही है. 

 


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर में  मरकज सुब्हान अल्लाह नामक जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुख्यालय है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के इस हेडक्वार्टर पर हमला किया था. एयर स्ट्राइक में आतंकियों का पूरा अड्डा खंडहर में तब्दील हो गया.

 

खबरों के अनुसार इसी अड्डे में आतंकी मसूद अजहर का परिवार रहता था. सैटेलाइट इमेज से मिली तस्वीरों से सामने आया था कि भारतीय हमले में मरकज सुब्हान अल्लाह मलबे में बदल गया.

 

अब जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने माना है कि हमले में  मसूद अजहर का परिवार के  टुकड़े-टुकड़े हो गये

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp