Search

अमित शाह ने एएनटीएफ के सम्मेलन में कहा, युवा पीढ़ी को नशे से बचाना बहुत जरूरी है

New Delhi : केंद्रीय  गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को दिल्ली में दो दिवसीय एंटी नारकोटिक्सन टास्क  फोर्स  (एएनटीएफ) प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. सम्मेलन का विषय संयुक्त संकल्प, साझा उत्तरदायित्व है.  सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एएनटीएफ प्रमुखों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन अप्रैल 2023 में हुआ था.

 

 

इस अवसर पर अमित शाह ने मादक द्रव्य नियंत्रण ब्यूरो एनसीबी की वार्षिक रिपोर्ट-2024 का विमोचन भी किया. इस क्रम में ऑनलाइन मादक द्रव्य निपटान अभियान का शुभारंभ किया. खबरों के अनुसार  सम्मेनलन में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष शामिल हुए हैं.

  
  गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब समय आ गया है कि जो लोग विदेश में बैठकर यहां नशे का कारोबार कर रहे हैं, उन्हें भारतीय कानून के दायरे में लाया जाये. उन्होंने सीबीआई की तारीफ करते हुए कहा कि उसने बहुत अच्छा काम किया है.

 

अमित शाह ने एएंडटीएफ अध्यक्षों से अनुरोध किया कि वे सीबीआई निदेशक से संपर्क करें और प्रत्यर्पण के लिए एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करें, जो न केवल नशे, आतंकवाद, बल्कि हर चीज के लिए उपयोगी हो.

 

  गृह मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को आप लोगों ने जेल में रखा है, वे वहां रह कर भी किसी न किसी तरह यहां से कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,  तीन प्रकार के कार्टेल काम कर रहे हैं. उन्होंने इससी समीक्षा करते हुए कहा कि एक कार्टेल देश के सभी प्रवेश बिंदुओं पर काम करता है.  दूसरा प्रवेश बिंदु से राज्य तक वितरण का कार्टेल है.  

 

तीसरा कार्टेल राज्यों में पान की दुकानों या सड़क की  दुकानों तक ड्रग्स बेचता है. कहा कि इन तीनो कार्टेल को झटका देने का समय आ गया है.  गृह मंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि यह तभी हो सकता है जब यहां बैठे लोग यह तय करें कि यह लड़ाई हमारी लड़ाई है. 

 


 गृह मंत्री ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 2047 में एक महान भारत के निर्माण की संकल्पना प्रस्तुत की है. एक ऐसा भारत जो पूर्ण विकसित होगा, अगर हमें ऐसा भारत बनाना है तो अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचाना बहुत ज़रूरी है,  क्योंकि किसी भी महान राष्ट्र की संकल्पना, उसकी नींव उस देश की युवा पीढ़ी होती है, अमित शाह ने कहा कि अगर हमारी आने वाली पीढ़ियां खोखली हो गईं, तो देश भटक जायेगा.  

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp