New Delhi: लोकसभा के पर्यटन संबंधी संसदीय समिति की बैठक में झारखंड के पर्यटन स्थलों के विकास का मुद्दा उठा. सांसद संजय सेठ ने बैठक में चांडिल डैम में वाटर स्पोर्ट्स, रजरप्पा मंदिर, रांची में 12 साल से बंद पड़े होटल अशोका, रांची के जलप्रपातों के विकास, टैगोर हिल का विकास सहित कई मुद्दों को उठाया. बैठक में बताया गया कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत झारखंड में इको सर्किट कार्य के तहत दलमा बेतला राष्ट्रीय उद्यान का कार्य किया गया है. जिसमें 34 करोड़ भारत सरकार ने दिये हैं. इसे पढ़ें-सिद्धो-कान्हो">https://lagatar.in/workshop-of-sidho-kanho-agriculture-and-forest-produce-state-cooperative-federation-limited-many-instructions-to-the-officials/">सिद्धो-कान्हो
कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिडेट की कार्यशाला, पदाधिकारियों को कई निर्देश संजय सेठ ने कहा कि झारखंड के रजरप्पा मंदिर को राष्ट्रीय पटल पर विकसित करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, राज्य के जलप्रपातों के विकास की दिशा में भी केंद्र सरकार की ओर से पहल करनी चाहिए. भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थली का विकास करने, मैक्लुस्कीगंज को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, रुक्का और गेतलसूद डैम में वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने, ईचागढ़ में भगवान आदिनाथ महावीर की तपोस्थली को विकसित करने का सुझाव कमेटी के सामने रखा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dhullu-mahto-supporters-and-opponents-clash-in-modidih-cold-dump-10-laborers-injured/">धनबाद
: मोदीडीह कोलडंप में ढुल्लू महतो समर्थकों व विरोधियों में भिड़ंत, 10 मजदूर घायल बैठक में मुख्य रूप से पर्यटन विभाग के सचिव अरविंद सिंह, महानिदेशक जीके राव, अपर सचिव राकेश कुमार वर्मा, आर्थिक सलाहकार ज्ञान भूषण सहित कई अधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
संसदीय समिति की बैठक में संजय सेठ ने उठाया झारखंड के पर्यटन स्थलों के विकास का मुद्दा

Leave a Comment