Search

झारखंड चैंबर की उप समितियों की बैठक में व्यापारिक सुधार व उद्योग प्रोत्साहन पर जोर

Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आज कई उप समितियों की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुईं. बैठकों में व्यापार, उद्योग और प्रशासनिक सहयोग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया गया.

फूड सेफ्टी उप समिति की बैठक

बैठक में राज्य में एडवांस फूड टेस्टिंग लैब और मोबाइल वैन लैब की जरूरत पर जोर दिया गया. इस पर यह सुझाव दिया गया कि जब तक किसी खाद्य उत्पाद के सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आती, तब तक व्यापारी का नाम सार्वजनिक न किया जाए.

 

उप समिति के चेयरमैन सुबोध चौधरी ने कहा कि इस माह फूड सेफ्टी विभाग के साथ एक कैंप लगाया जाएगा, जिससे व्यापारियों को लाइसेंस नवीकरण और अन्य समस्याओं का समाधान मिल सके.

 

चेयरमैन कुशल टेकरीवाल ने कहा कि जल्द ही हेल्थ अवेयरनेस पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें असली और नकली फूड की पहचान की प्रक्रिया बताई जाएगी. बैठक में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और अन्य सदस्य उपस्थित थे.

चैंबर कनेक्ट उप समिति की बैठक

बैठक में पड़ोसी राज्यों के चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के साथ संवाद बढ़ाने का निर्णय लिया गया. उप समिति चेयरमैन अनिष सिंह ने बताया कि जल्द ही एक इंटर-स्टेट चैंबर कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा ताकि अनुभवों का आदान-प्रदान हो सके. सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि नये सदस्यों को जोड़ा जाएगा और विभिन्न राज्यों की औद्योगिक नीतियों का अध्ययन कर सरकार को सुझाव भेजे जाएंगे.

पॉलिसी सजेशन उप समिति की बैठक

बैठक में निवेश प्रक्रिया को सरल बनाने और सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी बनाने की मांग की गई. उप समिति चेयरमैन शैलेंद्र सुमन ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में छोटे व्यवसायियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाया जाए. यह भी तय हुआ कि सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर इन सुझावों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी.

कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रा उप समिति की बैठक

चैंबर और बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) की संयुक्त बैठक में राज्य सरकार द्वारा टेंडरों से आर्बिट्रेशन क्लॉज हटाए जाने पर चिंता जताई गई. उप समिति चेयरमैन रवि राज अग्रवाल ने कहा कि इससे निर्माण क्षेत्र के ठेकेदारों को नुकसान हो रहा है. बैठक में तय हुआ कि इस निर्णय के खिलाफ रिट याचिका दाखिल की जाएगी.

को-ऑर्डिनेशन विद एडमिनिस्ट्रेशन उप समिति की बैठक

बैठक में व्यापारियों और प्रशासन के बीच समन्वय मजबूत करने पर जोर दिया गया. उप समिति चेयरपर्सन पूनम आनंद ने कहा कि हर जिले में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिला चैंबर और उपायुक्तों की संयुक्त बैठकें आयोजित की जाएंगी. साथ ही, इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आयोजन के लिए मोराबादी मैदान के आवंटन को लेकर प्रशासन से जल्द मुलाकात करने का निर्णय लिया गया.

टेक्सटाइल ट्रेड उप समिति की बैठक

बैठक में वस्त्र व्यापारियों को एक साझा मंच पर लाने की आवश्यकता पर चर्चा हुई. उप समिति चेयरमैन विक्रम खेतावत ने बताया कि रांची में जल्द ही टेक्सटाइल एक्सपो आयोजित किया जाएगा, जिससे वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा. सरकार से टेक्सटाइल मार्केट के निर्माण को लेकर भी वार्ता की जाएगी.

 

इन सभी बैठकों में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी समितियों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि राज्य में व्यापार और उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए झारखंड चैंबर लगातार प्रयासरत रहेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp