Search

रांची : CM हेमंत व चीफ जस्टिस गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व में हुए शामिल

Ranchi : गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में आज बड़े धूमधाम से गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व मनाया गया. इस अवसर पर पूरे झारखंड से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को सुनकर भाव-विभोर हो उठे.

 

Uploaded Image

कार्यक्रम में पटना साहिब से आए प्रसिद्ध रागी जथा सरबजीत सिंह ने कीर्तन प्रस्तुत कर समा बांध दिया. वहीं, पटना साहिब से आए कथा वाचक ने गुरु नानक देव जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को उनके जीवन की घटनाओं और ‘उदासियों’ के माध्यम से प्रेरित किया.

 

उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी ने मानवता, समानता और प्रेम का संदेश देकर जगत को “गुरबाणी” के प्रकाश से आलोकित किया. प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन भी पहुंचे. साथ ही महोत्सव में झारखंड के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान भी पहुंचे.


मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन केवल सिख समाज के लिए नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के लिए महत्वपूर्ण है. गुरु नानक जी ने हमें मानवता और एकता का संदेश दिया. यदि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलेंगे, तो हमारे मन में किसी के प्रति द्वेष या नफरत नहीं रहेगी.

 

स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य अश्मित सिंह सेठी ने बताया कि गुरु नानक देव जी का जन्म ऐसे समय हुआ जब संसार अंधकार और अज्ञानता में डूबा हुआ था.

 

उन्होंने कहा कि सतगुरु नानक परगट्या, मिटी धुंध जग चानन होया” — अर्थात गुरु नानक देव जी के अवतरण से अज्ञान का अंधकार मिट गया और संसार में ज्ञान का प्रकाश फैल गया. उन्होंने यह भी बताया कि गुरु नानक स्कूल में यह पर्व पिछले 30 वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है.

 

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को गुरु नानक देव जी द्वारा रचित प्रसिद्ध आरती का भी पाठ सुनाया गया “गगन में थालु रवि चंदु दीपक बने, तारिका मंडल जनक मोती... कैसी आरती होई भवखंडना तेरी आरती...” शाम और रात के दीवान का आयोजन गुरुद्वारा मेन रोड, रांची में किया जाएगा, जहां कीर्तन, कथा और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर विशेष प्रवचन होंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp