Search

धनबादः निरसा में डायरिया का प्रकोप, डॉ. मृणाल बने नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

ग्रामीणों की जांच करते डॉ. मृणाल श्रीवास्तव.

जॉइनिंग के दिन ही किया इलाके का निरीक्षण


Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है. विभाग ने डॉ. संजय कुमार पासवान की जगह डॉ. मृणाल श्रीवास्तव को निरसा का नया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (MOIC) नियुक्त किया है. ज्ञात हो कि पिछले 5 से 6 महीनों से निरसा व आसपास के क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप लगातार बना हुआ है. नियंत्रण के प्रयासों के बावजूद बीमारी पूरी तरह खत्म नहीं हो सकी है. हाल ही में वासुदेवपुर कैंप स्थित भुइयां धौड़ा में डायरिया के कई नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया है.


नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मृणाल श्रीवास्तव ने पदभार संभालते ही मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने जॉइनिंग के पहले ही दिन बुधवार को प्रभावित वासुदेवपुर कैंप का दौरा किया और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आसपास के तीन कुओं की जांच की और पीने के पानी के सैंपल एकत्र किये. साथ ही मौके पर उपस्थित महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी की.


 डॉ. मृणाल ने स्थानीय लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या या डायरिया के लक्षण दिखने पर वे तुरंत पांड्रा मोड़ स्थित सीएचसी पहुंचे, जो 24 घंटे खुला रहता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि किसी भी बीमारी के फैलाव को रोका जा सके. नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के इस त्वरित एक्शन से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp