Search

रांची स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के नाम पर हुई खानापूर्ति

Ranchi: कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराने के बाद भी रांची स्टेशन और बस स्टैंड से लेकर एयरपोर्ट तक बाहर से आनेवाले यात्रियों की जांच नहीं की जा रही है. इन तीनों स्थानों पर आनेवाले हजारों यात्रियों में से केवल 1100 की जांच हुई. रांची और हटिया स्टेशन और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में जिला प्रशासन की ओर से कोरोना जांच के लिए टीम तैनात की गई है. बावजूद इसके राज्य के बाहर से आ रहे यात्री बिना जांच के ही धड़ल्ले से बाहर निकल रहे हैं. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/nitish-is-reaching-delhi-amid-discussions-of-expansion-of-modi-cabinet/93729/">मोदी

कैबिनेट के विस्तार की चर्चाओं के बीच दिल्ली पहुंच रहे हैं नीतीश, जदयू सांसद ने कहा, यह निजी दौरा है

रांची एयरपोर्ट पर 305 यात्रियों की जांच

रांची स्टेशन में आनेवाले यात्रियों की लिहाज के काफी कम संख्या में जांच की जा रही है. रांची स्टेशन में करीब 415 यात्रियों की जांच हुई. जबकि यहां मौर्य एक्सप्रेस, जयनगर और वनांचल एक्सप्रेस में ही ढाई हजार से अधिक यात्री रांची आए. रांची एयरपोर्ट में भी करीब 305 यात्रियों की जांच की गई. जबकि रांची एयरपोर्ट में मंगलवार को बाहर के राज्यो से केवल आनेवाले यात्रियों की संख्या 13 सौ से उपर रही. इसे भी पढ़ें-  राजधानी">https://lagatar.in/rain-fell-in-many-places-in-the-state-including-the-capital-the-weather-will-remain-the-same-for-two-days/93864/">राजधानी

रांची समेत राज्य में कई जगह हुई बारिश, दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज

सामाजिक दूरी के नियम टूटे

इससे पहले शनिवार को जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों के कोरोना जांच का दावा किया था. लेकिन इसके बाद जांच शुरू होने के दिन से ही यात्रियों की संख्या के लिहाज से प्रशासन के दावे की हवा निकल गई. इतना ही नहीं रांची और हटिया स्टेशन में यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी के नियमों की भी धज्जी उड़ रही है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/in-ranchi-one-nation-one-ration-card-scheme-is-applicable-only-on-paper-outside-beneficiaries-are-not-getting-food-grains/93565/">रांची

में केवल कागजों पर लागू है ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ स्कीम, बाहरी लाभुकों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp