New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी ने आज मंगलवार को संसद भवन परिसर में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के बाद अब बंगाल की बारी है. कहा कि गंगा बिहार से बंगाल की दिशा में जाती है.
पीएम ने कहा, हमें अब बंगाल में भी जीत का परचम लहराना है. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर मंथन किया गया. इसे बंगाल में दोहराने का बात कही गयी.
बैठक शुरू होने से पहले एनडीए सांसदों ने बिहार में ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए अभिनंदन किया. जदयू नेता संजय झा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी को माला पहनाकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने बिहार की जीत को गठबंधन की एकजुटता और नेतृत्व की ताकत करार दिया. उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए बिहार जीत का शिल्पकार कहा.
बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को चेताते हुए कहा कि 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें. कहा कि बिहार की जीत से एनडीए की ऊर्जा डबल हो गयी है. हमें अब बंगाल में परिवर्तन की लहर तेज करनी होगी.
पीएम मोदी ने सासंदों को सलाह दी कि बड़ी जीत होती है, तो बड़ी जिम्मेदारी भी आती है. निर्देश दिया कि सभी सासंद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में अधिक सक्रियता दिखायें.जनता से जुड़े रहें. केंद्र सरकार की योजनाओं को हर हाल में प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment