Jamshedpur : रंगदारी के लिए ज्वेलरी दुकान के मालिक को अपराधियों ने गोली मार दी. यह घटना गुरुवार की रात उलीडीह थाना क्षेत्र के खानकाह में हुई है. वहां राजा और थापा नाम के दो अपराधियों व उसके लोगों ने रंगदारी के लिए अजय ज्वेलरी दुकान के मालिक अजय वर्मा को गोली मार दी है. अजय वर्मा को गर्दन में गोली लगी है. उसे एमजीएम लाया गया है, जहां से उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें - TPC">https://lagatar.in/tpc-militant-asks-for-extortion-from-petrol-pump-operator-threatens-to-kill-by-showing-weapon-in-video-calling/81459/">TPC
उग्रवादी ने पेट्रोल पंप संचालक से मांगी रंगदारी, वीडियो कॉलिंग में हथियार दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
बाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी
घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर सवार होकर 8-9 संख्या में अपराधी आए थे. और गोली मारने के बाद फरार हो गए. अजय वर्मा की दुकान शंकोसाई में है, लेकिन उसका आवास खनकाह में है. घटना घर के पास हुई है. अजय वर्मा का कहना है कि राजा और थापा ने उससे 22 मई को रंगदारी की मांग की थी और उसे धमकी दी थी. उसने कहा था कि वह इतने बड़े व्यापारी नहीं हैं. वह पैसा नहीं दे पाएगा, तो उसे बार-बार धमकी दी गई.
कार्रवाई करने के बदले थाना प्रभारी ने मांगा प्रमाण
इसकी शिकायत उसने उलीडीह थाना प्रभारी महेंद्र मंडल से की थी. लेकिन महेंद्र मंडल ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया, बल्कि उल्टा यह कहने लगे कि कोई प्रमाण है तो बताओ. सीसीटीवी फुटेज वगैरह है तो दिखाया जाए. इसी दौरान गुरुवार को अपराधियों ने अजय वर्मा पर जानलेवा हमला किया. उसकी हालत गंभीर है और जान खतरे में है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment