Ranchi : ठंड बढ़ने के साथ ही रांची जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी है, ताकि जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिल सके. जिला प्रशासन ने खासकर बेघर लोगों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, फुटपाथ पर रहने वालों और रात में काम करने वाले लोगों के लिए यह व्यवस्था की है.
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अलाव नियमित रूप से जलते रहें और जरूरत पड़ने पर नई जगहों पर भी तुरंत अलाव की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि ठंड से किसी को परेशानी न हो, यही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.
रांची शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के साथ-साथ सभी 18 प्रखंडों में प्रखंड मुख्यालय, पंचायत भवन, हाट-बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था कर दी गई है. लकड़ी और केरोसिन की आपूर्ति भी सुनिश्चित की गई है, ताकि कहीं कोई कमी न हो.
जिला प्रशासन ने बताया कि ठंड से बचाने के लिए सभी जगहों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जरूरत के अनुसार अलाव की संख्या बढ़ाई भी जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment