Ranchi : डोरंडा महाविद्यालय, रांची में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव 'हिलोर' का समापन धूमधाम से हुआ. समापन समारोह में रांची विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार अजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे.
उन्होंने प्रतिभागियों का सम्मान किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उनका आगे बढ़ना समाज और राष्ट्र के लिए गर्व की बात है.
अजय कुमार ने रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले डोरंडा महाविद्यालय, मारवाड़ी कॉलेज और रांची विमेंस कॉलेज को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
तीन दिनों तक चले महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई. इनमें ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, कोलाज, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, रंगोली, मेहंदी, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी, इंस्टॉलेशन बेस्ट ऑफ वेस्ट जैसे कार्यक्रम शामिल थे. इसके बाद प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया.
प्रमुख पुरस्कार विजेता
* वाद-विवाद: राजकिशन
* एलोक्यूशन: रूपा कुमारी
* क्विज: अनुराग रंजन
* कहानी लेखन: मनु कुमारी
* स्कीट: इंसा कायनात ग्रुप
* माइम: आदित्य कुमार ग्रुप
* क्लासिकल सोलो सॉन्ग: दिनेश कुमार
* क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट: अंशु
* वेस्टर्न म्यूजिक सोलो: निखिल पूर्ति
* लाइट वोकल सोलो: सृजन
* ग्रुप सांग: गीतांजलि ग्रुप
* लोक गीत: मुंडारी ग्रुप
* इंडियन क्लासिकल सोलो: अनुराग शर्मा
* इंडियन सेमी क्लासिकल ग्रुप: अनुराग और ग्रुप
* लोक नृत्य: डमकच ग्रुप (सुनीता पन्ना)
* ऑन स्पॉट पेंटिंग: करण कुमार
* कोलाज: रितुपरना करमाकर
* पोस्टर मेकिंग: सवन महली
* क्ले मॉडलिंग: नायब फरीदी
* इंस्टॉलेशन: प्रतिमा एंड ग्रुप
* कार्टूनिंग: नाहिद सबा
* रंगोली: अंशु कुमारी
* मेहंदी: सलेहीन परवीन
* ऑन स्पॉट फोटोग्राफी: महादेव गोप
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू लाल और डॉ. अरविंद कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. युगेश कुमार महतो ने प्रस्तुत किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment