Search

झारखंड जूनियर थ्रोबॉल टीम बदलापुर के लिए रवाना

Ranchi : 35वीं जूनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की जूनियर बालक एवं बालिका टीम आज बदलापुर (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हो गई. यह प्रतियोगिता 05 से 07 दिसंबर तक सेंट एंथनी हाई स्कूल, बदलापुर में आयोजित होगी. इसका आयोजन थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र और थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है.

 

टीम के खिलाड़ी

बालिका टीम में शामिल खिलाड़ी

प्रमीला सोरेन, संजना हेम्ब्रम, सुनीता सोरेन, चुरमनी टुडू, मालाबती टुडू, सुनीया हांसदा, जीरमनी हांसदा, ललिता बास्के, पूर्णिमा मुर्मू, कुनामी मुर्मू, श्यामोली महतो, सुरभि सिंह, वर्षा कुमारी, कौशल्या कुमारी, अंकिता कुमारी. कोच: सुश्री सुकांता कुंडू. मैनेजर: अबोध राम

 

बालक टीम में शामिल खिलाड़ी

उज्ज्वल कुमार, जय कुमार, आयुष राज, विशाल कुमार, ओम कुमार, रितेश कुमार, रवि कुमार, अर्जुन लकड़ा, अर्जुन टुडू, विवेक लोहड़ा, दीपक कुमार, अंशुमान कुमार, दामोदर कुमार, मोहम्मद आदिल, अदनान. कोच: दीपक कुमार. मैनेजर: विश्वजीत कुमार

 

अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष वेदांत कौस्तव ने कहा कि झारखंड के युवा खिलाड़ी राज्य का गौरव हैं. उन्हें विश्वास है कि खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे और राज्य का नाम रोशन करेंगे. संघ के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि टीम ने कड़ी मेहनत की है और उम्मीद है कि इस बार झारखंड पदक जीतकर लौटेगा.

 

डॉ. राजेश गुप्ता, गोविंद झा, राजेश कुमार, जमील अंसारी, आशुतोष गोस्वामी सहित कई पदाधिकारियों ने टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp