Ramgarh: कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए रामगढ़ में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. बच्चों को जागरूक करने काम सेवानिवृत्त फौजी रंजन सिंह कर रहे हैं. बच्चों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए मास्क पहनने और फीजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात बच्चो को समझा रहे हैं. भूतपूर्व सैनिक रंजन सिंह ने मुहिम चलाते हुए गरीब, असहाय, अनाथ बच्चों के बीच घूम घूमकर मास्क का वितरण कर रहे हैं. साथ ही आने वाले संभावित कोविड की तीसरे लहर में बच्चों को सचेत और सावधान रहने की बात बता रहे हैं.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने सौ बेड के कोविड अस्पताल का ऑनलाइन किया उद्घाटन
कोविड के थर्ड-वेब को लेकर बच्चों को कर रहे जागरूक
हालांकि कोविड की तीसरी लहर कब आएगी, इसका आंकलन नहीं किया जा सकता है. लेकिन कोविड की तीसरी लहर बहुत हद तक लोगों के द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर निर्भर करता है. क्योंकि अनलॉक में लोग अगर लापरवाही करेंगे तो, स्वभाविक है कि कोविड का संक्रणण फिर बढ़ेगा. फिलहाल रामगढ़ में भूतपूर्व सैनिक रंजन सिंह अपने फौजी अंदाज में बच्चों को ट्रेनिंग की तरह कोविड प्रोटोकॉल की बात बता रहे हैं. जिसमें कोविड की तीसरी संभावित लहर अगर आती है, तो बच्चों को किस तरह सावधान रहना है ? शामिल है. भूतपूर्व सैनिक रंजन सिंह की इस तरह की मुहिम इन दिनों रामगढ़ में चर्चा का विषय बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- कार्यक्रम में नहीं बुलाया तो नाराज विधायक ने दिया धरना
[wpse_comments_template]