Search

यास को देखते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल 28 मई तक अलर्ट,जारी किया 19 हेल्पलाइन नंबर

Ranchi : चक्रवाती तूफान  यास का असर रांची में दिख रहा है. मंगलवार देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान कई इलाकों में बिजली की भी समस्या शुरू हो गई है. डीसी छवि रंजन ने जिले में बिजली व्यवस्था को लेकर  विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को 28 मई तक अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इसके तहत प्रमंडल ने इस दौरान बचाव के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इसके साथ ही विभाग ने विभिन्न इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे लोग किसी भी समस्या की जानकारी विभाग को दे सकते है.

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने दिए तीन महत्वपूर्ण निर्देश  

1. तेज हवाएं चलने के दौरान बिजली के खंभे, तार एवं ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बना कर रखें.

2. बारिश के कारण भीगे बिजली के खंभों, विद्युत उपकरणों को नंगे हाथों से न छुए.

3. बारिश या तेज हवाओं के कारण गिरे बिजली के तारों को नंगे हाथों से न छुएं.

रांची सहित आस-पास के इलाकों के  लिए 19 हेल्पलाइन नंबर किये गये  जारी  

रांची जिला में विद्युत व्यवस्था के किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर पर सूचना उपलब्ध कराई जा सकती है.

1. 9431135623 - डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक

2. 9431135632 - तुपुदाना, हटिया, सिंहमोड़

3. 9431135633- एचईसी, धुर्वा

4. 9431135627 - कोकर, चुटिया, नामकुम

5. 9431135602- आरएमसीएच, मोरहाबादी, बरियातू

6. 943135626 - लालपुर, कांटाटोली, करमटोली

7. 9431135624 - मेन रोड, हिंदपीढी

8. 9431135646 - अशोकनगर, पुनदाग

9. 9431135625- हरमू, किशोरगंज

10. 9431135628 - अपर बाजार, कचहरी, पहाड़ी

11. 9431135629- कांके, पिथोरिया

12. 9431135676- बीआईटी, ओरमांझी, बूटीमोड़

13. 9431135631- टाटीसिल्वे सिल्ली, रामपुर

14. 9431135638 - बुंडू, तमाड़

15. 9431135630- रातू रोड, पिस्का मोड़, कमड़े

16. 9431135679- रातू, इटकी, बेड़ो

17. 9431135635 - मांडर, खलारी, बचरा

18. 9431135636 - खूंटी

19. 9431135637 – तोरपा

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp