Search

पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा-कांग्रेस का 12 घंटे का बंद, सड़क जाम, ट्रेनें रोकीं, ममता के खिलाफ नारेबाजी

Kolkata :  वाम मोर्चा ने पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को 12 घंटे तक बंद बुलाया. कोलकाता के नबाना में गुरुवार को वाम मोर्चा कार्यकर्ताओं को रैली के दौरान कथित रूप से पीटा गया था. इसी के विरोध में बंगाल बंद बुलाया गया. बता दें कि वाम मोर्चा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में गुरुवार दोपहर  पुलिस के साथ झड़प हुई थी. इसे भी पढ़ें : टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-dinesh-trivedi-resigned-from-rajya-sabha-speculating-to-join-bhartiya-janta-party/26495/">टीएमसी

सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, भाजपा में जाने के कयास

150 से अधिक हुए जख्मी हुए थे

कार्यकर्ताओं ने रोजगार की मांग को लेकर राज्य के सचिवालय नबान्न तक के अपने मार्च के रास्ते में लगे बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की. इसमें कई कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिस को भी चोटें आयीं. 150 से अधिक हुए जख्मी हुए थे. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस ने जो बल इस्तेमाल किया वह बर्बर था. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-pm-modi-insulted-the-armys-sacrifice-handed-over-our-land-to-the-chinese/26482/">राहुल

गांधी ने कहा, सेना के त्‍याग का अपमान किया पीएम मोदी ने, हमारी जमीन चीनियों को सौंप दी

कांचरापाड़ा रेलवे स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन

बंद के तहत आज शुक्रवार सुबह वाम दलों और कांग्रेस के सदस्यों ने अशोकनगर, उत्तर 24 परगना में एक सड़क  जाम कर दी. सुकांता पुल के पास भी सड़क पर जाम लगाया. इस क्रम में दक्षिण 24 परगना जिले के श्यामनगर में CPI(M) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वाम मोर्चा ने कांचरापाड़ा रेलवे स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन किया.   और ट्रेनों का संचालन रोक दिया.

ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी

कोलकाता में CPIM और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोड ब्लॉक किया और ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इचापुर में एक बाइक सवार को कथित रूप से पीटे जाने की खबर है.  प्रदर्शनकारियों ने एक ऑटोरिक्शा में भी तोड़फोड़ की इसे भी पढ़ें :  चंदा">https://lagatar.in/chanda-kochhar-gets-bail-prohibited-from-going-out-of-country-without-court-order/26489/">चंदा

कोचर को मिली जमानत, कोर्ट के आदेश के बिना देश से बाहर जाने पर रोक

बिमान बोस ने  छात्रों, महिलाओं पर किये गये  हमलों की निंदा की

वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने TMC सरकार के पुलिस बल  की ओर से छात्रों और युवाओं और महिलाओं पर किये गये क्रूर हमलों की निंदा की. कहा कि इसके विरोध में शुक्रवार को सुबह 6 बजे से वाम दलों और सहयोगी दलों द्वारा 12 घंटे का पश्चिम बंगाल बंद बुलाया गया है. वाम मोर्चे अध्यक्ष ने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में नौकरियों और बेहतर शिक्षा सुविधाओं की मांग को लेकर नबान्न अभियान` में शामिल वाममोर्चा और कांग्रेस के 150 से अधिक छात्र, युवक एवं युवतियां घायल हुए. बोस ने कहा कि बंद के आह्वान पर वाम मोर्चा के घटक दलों और कांग्रेस पार्टी के साथ चर्चा हुई है. जिसके साथ उसने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी गठबंधन किया है. बंगाल में विधानसभा चुनाव को टीएमसी और भाजपा के साथ त्रिकोणीय लड़ाई बनाने के लिए वाम-कांग्रेस का गठबंधन हुआ है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp