सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, भाजपा में जाने के कयास
150 से अधिक हुए जख्मी हुए थे
कार्यकर्ताओं ने रोजगार की मांग को लेकर राज्य के सचिवालय नबान्न तक के अपने मार्च के रास्ते में लगे बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की. इसमें कई कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिस को भी चोटें आयीं. 150 से अधिक हुए जख्मी हुए थे. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस ने जो बल इस्तेमाल किया वह बर्बर था. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-pm-modi-insulted-the-armys-sacrifice-handed-over-our-land-to-the-chinese/26482/">राहुलगांधी ने कहा, सेना के त्याग का अपमान किया पीएम मोदी ने, हमारी जमीन चीनियों को सौंप दी
कांचरापाड़ा रेलवे स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन
बंद के तहत आज शुक्रवार सुबह वाम दलों और कांग्रेस के सदस्यों ने अशोकनगर, उत्तर 24 परगना में एक सड़क जाम कर दी. सुकांता पुल के पास भी सड़क पर जाम लगाया. इस क्रम में दक्षिण 24 परगना जिले के श्यामनगर में CPI(M) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वाम मोर्चा ने कांचरापाड़ा रेलवे स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन किया. और ट्रेनों का संचालन रोक दिया.ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कोलकाता में CPIM और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोड ब्लॉक किया और ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इचापुर में एक बाइक सवार को कथित रूप से पीटे जाने की खबर है. प्रदर्शनकारियों ने एक ऑटोरिक्शा में भी तोड़फोड़ की इसे भी पढ़ें : चंदा">https://lagatar.in/chanda-kochhar-gets-bail-prohibited-from-going-out-of-country-without-court-order/26489/">चंदाकोचर को मिली जमानत, कोर्ट के आदेश के बिना देश से बाहर जाने पर रोक

Leave a Comment