Search

सैनिक स्कूल तिलैया में वार्षिक एथलीट प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ

Koderma : सैनिक स्कूल तिलैया में सैन्य छात्रों के साथ, वार्षिक एथलीट प्रतिस्पर्धा की शुरुआत की. प्रत‍िस्‍पर्धा का शुभारंभ भारतीय वायुसेना के अनुभवी अधिकारी एवं प्राचार्य सैनिक स्कूल तिलैया ग्रुप कैप्टन राहुल सकलानी ने क‍िया. स्कूल क्रीडा कैप्टन के साथ मुख्य अतिथि स्कूल कैप्टन ने मशाल प्रज्ज्वलन कर एथलीट का उद्‌घाटन किया. इसके बाद सैन्य छात्रों ने मुख्य अतिथि को परेड की सलामी दी तथा एथलीट खेल भावना के सभी मूल्यों के पालन की शपथ ली. बताते चलें कि वार्षिक एथलीट प्रतिस्पर्धा सैनिक स्कूल की विविध क्रीडा संस्कृति का अहम हिस्सा रही है. सैन्य छात्र इन कई परंपरागत और गैर परंपरागत खेलों में अपने-अपने हाउस का परचम लहराने के लिए उतरते रहे हैं. [caption id="attachment_517252" align="alignnone" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/03rc_m_283_03012023_1.jpg"

alt="सैन‍िक स्‍कूल त‍िलैया" width="1600" height="737" /> सैन‍िक स्‍कूल त‍िलैया[/caption] इसे">https://lagatar.in/sp-manoj-ratan-became-hazaribagh-ssp-dgp-neeraj-sinha-honored/">इसे

भी पढ़ें : एसपी मनोज रतन बने हजारीबाग एसएसपी, डीजीपी नीरज सिन्हा ने किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp