Search

IND vs NZ : रोहित ने कहा- विराट की अहम भूमिका, शामिल होने से टीम और मजबूत होगी

New delhi : रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बारे में कहा है कि बतौर खिलाड़ी विराट कोहली की टीम में भूमिका अहम रहेगी. उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम के लिए काफी कुछ किया है और कहा है कि वह छाप छोड़ने वाले खिलाड़ी हैं. हर स्थान पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी की भूमिका अलग होती है. विराट कोहली के वापस आने से टीम और मजबूत होगी. इसे भी पढ़ें-फर्जी">https://lagatar.in/supply-department-engaged-in-search-of-fake-ration-card-holders/">फर्जी

राशन कार्ड धारकों की खोज में जुटा आपूर्ति विभाग

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया

मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विराट कोहली की भूमिका पर यह बात कही. मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है और अब रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान तो रेस्ट पर है, लेकिन जब वह टीम में वापसी करेंगो तो बतौर बल्लेबाज उनका क्या रोल रहेगा इस पर रोहित शर्मा ने अपना जवाब दिया. इसी के साथ रोहित शर्मा ने आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतने पर भी बात कहा कि मेरा मानना है कि टीम को नयी  शुरुआत की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-बीएसएफ">https://lagatar.in/tmc-introduced-a-resolution-in-the-bengal-assembly-against-increasing-the-jurisdiction-of-bsf/">बीएसएफ

का क्षेत्राधिकार बढ़ाने के खिलाफ टीएमसी ने बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया, कहा, BSF देशभक्त नहीं

टीम को नयी शुरूआत की जरुरत 

रोहित शर्मा ने कहा "टी-20 फॉर्मेट में भारत एक बेहतरीन टीम है. हालांकि हम आईसीसी टी-20 विश्व कप में अच्छा नहीं कर पाए. मैं यह नहीं कह रहा हूं हमें दूसरी टीमों के नक्शे कदम पर चलना चाहिए। हमें खुद अपने अब एक नई शुरुआत के साथ नए रास्ते को तय करना है.

तीनों फॉर्मेट के लिए खेलें

वहीं कोच राहुल द्रविड़ ने कहा "मैं तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमों के बारे में नहीं सोच रहा हूं. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे की जो किसी एक फॉर्मेट में ही खेलेंगे लेकिन मैं चाहता हूं की रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए खेलें. हम पूरी तरह खिलाड़ियों की भलाई के लिए प्राथामिकता देंगे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp