Ranchi : आगामी स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में रक्षा मंत्रालय ने MyGov पोर्टल के सहयोग से देशव्यापी प्रतियोगिताओं की घोषणा की है. इस पहल का उद्देश्य देश के नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रति गर्व की भावना को और प्रबल करना है.
इस वर्ष की थीम भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सम्मानित करना और भारत की गौरवशाली यात्रा को उत्सव के रूप में मनाना है. इन रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से नागरिकों को अपनी रचनात्मकता, विचारशीलता और राष्ट्र के प्रति योगदान प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा.
प्रतियोगिताओं की लिस्ट :
राष्ट्रीय सुरक्षा में आत्मनिर्भर नवाचार पर प्रश्नोत्तरी
ऑपरेशन सिंदूर - आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति पर निबंध प्रतियोगिता
नया भारत, सशक्त भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता
रील प्रतियोगिता – भारतीय स्वतंत्रता के स्मारकों/ऐतिहासिक स्थलों की सैर
भारत रणभूमि पर प्रश्नोत्तरी – भारत की सीमाओं से जुड़े विषयों पर
ज्ञानपथ डिजाइन प्रतियोगिता – एक प्रभावशाली सैन्य फॉर्मेशन की रचना
नए भारत को आकार देने में महिलाओं की भूमिका पर प्रश्नोत्तरी
पुरस्कार और सम्मान :
- प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को पुरस्कार दिए जाएंगे.
- पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के लाल किला में आयोजित किया जाएगा.
- विजेताओं को एक मित्र या अभिभावक के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
- चयनित विजेताओं को ई-निमंत्रण भेजा जाएगा.
भाग लेने की प्रक्रिया और शर्तें :
- प्रतियोगिताओं में भाग लेने को इच्छुक प्रतिभागी MyGov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं..
- रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है.
- प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए एक विशिष्ट राशि तय की गई है,
- प्रत्येक प्रतियोगिता में एक व्यक्ति केवल एक ही बार भाग ले सकता है.
- सभी भारतीय नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
- चयनित विजेताओं से ई-मेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क किया जाएगा, इसलिए सही जानकारी देना अनिवार्य है.
- शीर्ष 200 प्रतिभागियों को रक्षा मंत्रालय की ओर से ई-निमंत्रण भेजा जाएगा, जिससे वे 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के लाल किला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग ले सकेंगे.
- विजेताओं को एक मित्र या अभिभावक के साथ समारोह में शामिल होने की अनुमति होगी.
- प्रतिभागियों को दिल्ली आने का यात्रा व्यय स्वयं वहन करना होगा. हालांकि, दिल्ली मेट्रो यात्रा और परेड शो में भागीदारी मुफ्त रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment