Ranchi : केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन का 28 जुलाई को प्रस्तावित झारखंड दौरा रद्द कर दिया गया है. दौरा रद्द होने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. केंद्रीय गृह सचिव झारखंड के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले थे. इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस आधुनिकीकरण, नक्सलवाद सहित 12 अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी.
बता दें कि यह दूसरी बार है, जब केंद्रीय गृह सचिव का झारखंड दौरा रद्द हुआ है. इससे पहले इस साल अप्रैल महीने में भी वो झारखंड आने वाली थी. लेकिन उस समय भी उनका झारखंड दौरा रद्द हो गया था.
इन प्रमुख मुद्दे पर होनी थी चर्चा :
- - अपराधिक न्याय प्रणाली के तहत नए अपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन.
- - वामपंथी उग्रवाद.
- - साइबर अपराध.
- - आतंकवाद प्रतिरोध.
- - मादक पदार्थ नियंत्रण.
- - आपदा प्रबंधन.
- - पुलिस आधुनिकरण.
- - केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल.
- - विदेशी नागरिक से जुड़े मामले.
- - शस्त्र लाइसेंस का राष्ट्रीय डाटाबेस.
- - आईपीएस के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति रिजर्व.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment