Search

पूरे झारखंड में इंडी गठबंधन एकजुट, पलामू में ममता भुइयां की होगी जीत : राजद

Latehar: राष्ट्रीय जनता दल की बैठक मनिका प्रखंड में राजद के वरीय नेता बलि प्रसाद यादव के आवासीय परिसर में आयोजित किया गया. बैठक में राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में इंडी गठबंधन एकजुट है. उन्होंने कहा कि झारखंड में तीसरे चरण में पलामू में होने वाले चुनाव में राजद नेता व कार्यकर्ता पलामू के इंडी प्रत्याशी ममता जी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और उन्हें विजयी बनायेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार देश से एनडीए और भाजपा का सफाया हो जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही पूरे देश ने देख लिया है और इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा. देश के संविधान का रक्षा करना है तो नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना आवश्यक है और इंडी गठबंधन इसके लिए कमर कस लिया है. मौके पर राजद के जिला प्रधानमहासचिव मोहर सिंह यादव, बलि यादव व रघुपाल सिंह आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-everyone-is-claiming-victory-showing-strength-during-nomination/">हजारीबाग

: सभी कर रहे जीत का दावा, नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp