Search

पटना में इंडिया अलायंस की बैठक, अगस्त में यात्रा निकालने का निर्णय, तेजस्वी के साथ राहुल भी शामिल होंगे

Patna :   बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में आज बुधवार को इंडिया अलायंस समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक लगभग तीन घंटे तक तक चली.  बैठक में बिहार चुनाव को लेकर मंथन किया गया.

 

 

 बैठक में तय हुआ कि बिहार चुनाव से पहले विपक्षी दलों का महागठबंधन इंडिया अलायंस राज्य में यात्रा निकालेगा. यात्रा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. बैठक के बाद  राजद नेता ने मीडिया को यात्रा के बारे में जानकारी दी.

 

तेजस्वी ने कहा कि अगस्त माह में यह यात्रा निकाली जायेगी. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में 71हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन में मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं.  राज्य में कानून-व्यवस्था का खस्ता हाल है.  तेजस्वी ने कहा,  हम लोग अगस्त क्रांति करेंगे. इस सरकार ने बिहार को बदहाल कर दिया है. बेरोजगारी में और पलायन में बिहार सबसे आगे है. 

 

 

तेजस्वी ने कहा कि यात्रा के जरिए गठबंधन के नेता बूथ स्तर तक जायेंगे.  जनता के बीच मौजूदा एनडीए सरकार की नाकामयाबी को उजागर करेंगे.  तेजस्वी ने कहा कि रक्षाबंधन(9 अगस्त) के बाद यात्रा निकाली जायेगी. हर एक प्रमंडल में यह यात्रा निकाली जायेगी.  

 

 

 बैठक में  शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि महागठबंधन की यात्रा में पार्टी के सीनियर नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की राहुल गांधी से इस बारे में बात हुई है.  उन्होंने यात्रा में शामिल होने की  हामी भरी है. 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp