Nagpur: आज नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा. मोहाली में सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली थी और सीरीज में वापसी का यही एक मौका बचा है. कप्तान रोहित शर्मा को सबसे बड़े टूर्नामेंट टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी सारी कमजोरियों को दूर करनी होंगी.
सीरीज में बने रहने के लिए भारत को जीतना होगा मैच
यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला है. अगर भारतीय टीम मैच जीत जाती है तो सीरीज 1-1 पर बराबर हो जाएगी और हैदराबाद में होने वाला मुकाबला निर्णायक होगा. ऑस्ट्रेलया पहला मुकाबला जीत चुकी है और अगर दूसरा मुकाबला भी जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. रोहित शर्मा और टीम इस मैच में किसी भी तरह से जीतने के लिए बेकरार हैं और इसके लिए प्लेइंग 11 में बदलाव भी किए जा सकते हैं. पूरी उम्मीद है कि नागपुर टी20 में जसप्रीत बुमराह खेलते दिखेंगे. इसके अलावा भी कुछ बदलाव दिख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें–बिहार : एनएचएआई पटना सीजीएम को 5 लाख रिश्वत लेते सीबीआई ने किया गिरफ्तार
ऋषभ पंत के लिए छिड़ी बहस
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को शामिल करने पर बहस छिड़ी हुई है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत का समर्थन किया है. गिलक्रिस्ट ने कहा है कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए. टीम इंडिया अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि कार्तिक और पंत में से कैसे प्लेइंग 11 में जगह दी जाए. कार्तिक इस फॉर्मेट में विशेषज्ञ फिनिशर होने का दावा करते हैं तो पंत का बाएं हाथ का बल्लेबाज होना नकारा नहीं जा सकता. हालांकि पंत का टी20 रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली नहीं है. गिलक्रिस्ट ने कहा, “जिस बहादुरी और साहस के साथ पंत विपक्षी गेंदबाजी का सामना करते हैं तो मुझे लगता है कि पंत को निश्चित रूप से एकादश में होना चाहिए. दोनों साथ साथ खेल सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि पंत को एकादश में अवश्य रहना चाहिए.”
रिकी पोंटिंग ने भी किया समर्थन
दिनेश कार्तिक हाल में हुए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खेले थे लेकिन हांगकांग के खिलाफ अगले मैच में पंत को एकादश में लाया गया. सुपर फोर मैचों में पंत पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले लेकिन मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में कार्तिक को चुना गया. हालांकि गिलक्रिस्ट ने पंत का समर्थन किया लेकिन वह कार्तिक के फिनिशिंग कौशल के भी मुरीद हैं और उनका मानना है कि दोनों एक टीम में खेल सकते हैं. इससे पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत को कार्तिक और पंत दोनों को एक ही एकादश में उतारने की कोशिश करनी चाहिए, ऐसा पहले कुछ मौकों पर हुआ है. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, ”मुझे वास्तव में लगता है कि भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम में ये दोनों खिलाड़ी कार्तिक और पंत हैं. मुझे परवाह नहीं है कि वे दोनों कीपर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी काफी है. मध्य क्रम में ऋषभ और फिनिशर के रूप में दिनेश, वे मेरे लिए बेहद खतरनाक लग रहे हैं.”
नागपुर में दूसरा टी-20 मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का यह दूसरा मैच नागपुर में शुक्रवार (23 सितंबर) को खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस आधा घंटा पहले होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा.
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.