Search

भारत ने वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा, युवा टीम ने दिखाया दम

Sports Desk: तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. दिल्ली में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की. भारतीय बॉलरों ने अफ्रीकन टीम को खूब छकाया. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 99 रन पर ढेर हो गई. भारत को जीत के लिए 100 रनो का लक्ष्य मिला. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके. इसे पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/latehar-civil-court-gherao-and-stone-pelting-case-fir-against-228-people-30-sent-to-jail/">लातेहार

सिविल कोर्ट घेराव व पथराव मामला : 228 लोगों पर नामजद प्राथमिकी, 30 भेजे गए जेल

गिल ने बनाये 49 रन

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी रही. धवन ने गिल के साथ मिलकर 6 ओवर में ही 42 रन बना डाला. धवन संघर्ष करते दिखे और महज आठ रन बनाकर आउट हो गए. धवन के बाद ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर पाये और 10 रन पर चलते बने. वहीं गिल लय में दिखे. वह अर्द्धशतक से चूक गए. वो 49 रनों के निजी स्कोर पर एनगिडी का शिकार हो गए. जब गिल आउट हुए तबतक भारत जीत के काफी करीब पहुंच चुका था. इसे भी पढ़ें- सरकार">https://lagatar.in/government-aapke-dwar-programme-on-october-12-camps-will-be-organized-in-2-ward-and-16-blocks-of-ranchi/">सरकार

आपके द्वार कार्यक्रम : 12 अक्टूबर को रांची के 2 वार्ड और 16 प्रखंडों में लगेगा शिविर
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp