Search

भारत- इंग्लैंड चौथा टेस्ट :  भारत की खराब शुरुआत, 39 रन पर गिरे तीन विकेट

Ovel  :  भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट में गुरूवार को भारत की शुरूआत ठीक नहीं रही. उसके तीन विकेट मात्र 39 रन पर गिर गये. रोहित शर्मा (11) और केएल राहुल ने 28 रन बनाये. क्रिस वोक्‍स ने अपने स्‍पेल के पहले ओवर यानी पारी के 9वें ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर दिया. वह विकेट के पीछे लपक लिये गये. वोक्‍स की गेंद पर रोहित के बल्‍ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर बेयरटो ने आसान कैच पकड़ लिया. इसके बाद ओली रोबिंसन ने केएल राहुल (17) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (4) को जेम्स एंडरसन ने आउट कर पैवेलियन भेज दिया. मालूम हो कि  इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारत को तीसरे टेस्ट में एक पारी और 76 रन से शिकस्त मिली थी. पांच टेस्ट की श्रृंखला में टीम इंडिया और इंग्लैंड 1-1 की बरावरी पर हैं. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर">https://lagatar.in/price-of-dry-fruits-increased-by-rs-100-to-300-in-jamshedpur-market/">जमशेदपुर

के बाजार में ड्राइ फ्रूट की कीमतों में 100 से 300 रुपए तक की बढ़ोतरी

टीम में बदलाव

टीम इंडिया ने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर टीम से बाहर हैं. वहीं, इंग्लैंड ने विकेटकीपर जोस बटलर और सैम करने के स्थान पर ओली पोप और क्रिस वोक्‍स को अंतिम 11 में जगह दी है. मालूम हो कि हेडिंग्ले में शानदार आठ कैच पकड़ने वाले बटलर ने ब्रेक किया है. क्योंकि बटलर की पत्नी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp