Search

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज: मंगलवार को पहला वनडे मैच, जोरदार टक्कर की उम्मीद

New Delhi: मंगलवार से इंग्लैंड के साथ 3 वनडे सीरीज की श्रृंखला शुरू हो रही है. टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम का हौसला बुलंद है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टीम को अपने आक्रामक रूख को बनाये रखना चाहिये. इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में अपने आक्रामक खेल से एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. टीम को इसका फायदा 2019 विश्व कप खिताब जीतने के साथ मिला था. इसे भी पढ़ें-सोनिया">https://lagatar.in/new-summons-to-sonia-gandhi-ed-summoned-for-questioning-on-july-21/">सोनिया

गांधी को नया समन, ईडी ने 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया

टी-20 विश्वकप पर नजर

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए रोहित ने कहा कि सफेद गेंद के प्रारूप में टीम का हर मैच अब अहम होगा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद कहा, हमारे लिए सभी मैच अहम हैं. हम यह सोचकर नहीं खेल सकते कि एकदिवसीय प्राथमिकता नहीं है, लेकिन हमें प्रत्येक खिलाड़ी के कार्यभार को ध्यान में रखना होगा. हम कुछ बदलाव करेंगे लेकिन हमारा लक्ष्य मैच जीतना है. अब 50 ओवर के मैच को टी20 का विस्तारित प्रारूप माना जाता है.`` भारतीय टीम का ओवल में वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र होगा जिसमें टी20 से एकदिवसीय श्रृंखला में हुए बदलाव से सामंजस्य बैठाने पर जोर देना होगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/oooo-4.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

शिखर धवन के लिए सीरीज अहम

यह श्रृंखला शिखर धवन जैसे खिलाड़ी के लिए काफी अहम होगी क्योंकि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टीम का नेतृत्व करना है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमित मौके मिलने के बाद भी बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. धवन एकदिवसीय खेलें या इंडियन प्रीमियर लीग उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. भारतीय प्रशंसकों को हालांकि विराट कोहली के लय में लौटने का इंतजार है. इस दौरे पर टेस्ट और टी20 में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. टीम के नये रूख को देखते हुए उन पर पहली ही गेंद से रन बनाने का दबाव होगा. एकदिवसीय प्रारूप होने से हालांकि लय हासिल करने का उनके पास थोड़ा अधिक समय होगा. रविवार को टी20 मैच में छह गेंद की पारी में उन्होंने शानदार चौका और छक्का जड़ा लेकिन ज्यादा आक्रामक रूख अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. इसे भी पढ़ें-तीसरा">https://lagatar.in/third-t20-match-surya-kumar-yadav-could-not-sleep-overnight-england-was-almost-snatched-away/">तीसरा

टी-20 मैच: रातभर सो नहीं सके सूर्य कुमार यादव, इंग्लैंड का लगभग छीन लिया था चैन

कप्तान के रूप में बटलर की पहली वनडे सीरीज

इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद इंग्लैंड के पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर जोस बटलर की यह पहली एकदिवसीय श्रृंखला होगी. टीम टी20 श्रृंखला की निराशा को यहां दूर करना चाहेगी. खुद कप्तान भी खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर लय हासिल करना चाहेंगे. टीम को हालांकि बेन स्टोक्स, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गजों के आने से काफी मजबूती मिलेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp