Search

UN में भारत ने शाहबाज शरीफ को दिखाया आईना, कहा, आतंकवाद का महिमामंडन करना पाकिस्तान की विदेश नीति में शामिल

  New Delhi :  संयुक्त राष्ट्र महासभा(UN) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा दिये गये भाषण का भारत ने करारा जवाब दिया है. भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव  संगीता  पटेल गहलोत ने राइट टू रिप्लाई  तहत पाकिस्तान की जमकर धुलाई की.

 

पेटल ने कहा कि महासभा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का भाषण सुना. उस भाषण में उन्होंने आतंकवाद का महिमामंडन किया है. पटेल ने कहा कि यह उनकी विदेश नीति में शामिल है. 

 


प्रथम सचिव ने कहा कि पाकिस्तान ने यहां आतंकी संगठन रेसिस्टेंस फ्रंट का बचाव किया. पटेल ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन रेसिस्टेंस फ्रंट जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार है.  

 

उन्होंने कहा कि यह वह पाकिस्तान है जिसने ओसामा बिन लादेन को सालों तक अपने यहां छिपाए रखा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का दिखावा करता रहा. पाकिस्तान के मंत्री इस बात को मानते है कि उनके यहां दशकों से आतंकी कैंप चल रहा है.

 

प्रथम सचिव ने UN  के मंच पर पाकिस्तान को उसके झूठे दावों पर आईना दिखाया. तंज कसा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जिस जीत(ऑपरेशन सिंदूर)  की बात कर रहे हैं, वह जीत दरअसल भारतीय हमले में नष्ट हुए उनके एयरबेस, जले हुए हैंगर और टूटे हुए रनवे दर्शा रहे हैं.

  संगीता पटेल ने कहा कि इसके बाद भी पाकिस्तान इन्हें जीत मानता है तो यह उनकी मर्जी है. कहा, पाकिस्तान भारत में निर्दोष नागरिकों पर आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है. भारत हमेशा अपने लोगों की सुरक्षा के लिए जवाबी कदम उठायेगा. स्पष्ट रूप से कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच के मुद्दे केवल द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाए जायेंगे. इसमें तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है. 


 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp