Search

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच : टिकट की ऑफलाइन बिक्री 25 से, JSCA में सुरक्षा कड़ी

Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में 30 नवंबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए, JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में मैच के ऑफलाइन टिकटों की बिक्री कल, 25 नवंबर से शुरू हो रही है.


 ऑफलाइन टिकट बिक्री की महत्वपूर्ण जानकारी

JSCA के उपाध्यक्ष संजय पांडे ने जानकारी दी है कि ऑनलाइन टिकट (कुल 6,500 टिकट) दो दिनों में ही बिक जाने के बाद भी दर्शकों के लिए पर्याप्त टिकट अभी भी उपलब्ध हैं, जिनकी बिक्री अब सीधे स्टेडियम काउंटर से की जाएगी.

बिक्री की तारीख: 25 नवंबर (मंगलवार) से

स्थान: JSCA स्टेडियम के बाहर बनाए गए 6 काउंटर

समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक

नोट: नवजात शिशु या गोद वाले बच्चे के लिए भी अलग से टिकट खरीदना अनिवार्य होगा


सुरक्षा और व्यवस्था

ऑफलाइन टिकट बिक्री के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए JSCA और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

काउंटर पर व्यवस्था: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काउंटरों के बाहर बैरिकेडिंग की गई है.

सुरक्षा बल: काउंटर से लगभग एक किलोमीटर तक भारी पुलिस बल तैनात रहेगा, जिसमें विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी.

गश्त: पीसीआर और पेट्रोलिंग वाहन लगातार गश्त करेंगे.

कालाबाजारी पर रोक: प्रशासन टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए भी सख्त निगरानी रखेगा.


 स्टेडियम की तैयारियां

मैच के सफल आयोजन के लिए स्टेडियम में भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं

मॉक ड्रिल: हाल ही में फायर फाइटिंग और भीड़ नियंत्रण को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रशासन और स्टेडियम प्रबंधन ने भाग लिया.

फ्लड लाइट टेस्टिंग: स्टेडियम की फ्लड लाइटों की टेस्टिंग पूरी कर ली गई है, और मैच से पहले 29 नवंबर को इसकी दूसरी टेस्टिंग की जाएगी.

टीमों का आगमन: दोनों टीमें चार्टर्ड प्लेन से 27 नवंबर को रांची पहुंचेंगी.


दर्शकों से अपील

JSCA ने सभी दर्शकों से टिकट पर दिए गए गेट नंबर से ही प्रवेश करने और पानी की बोतल, खाने के सामान, लाइटर या किसी भी तेज धार वाली वस्तु को स्टेडियम के अंदर न लाने की अपील की है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp