Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट के गलत अर्थ निकाले जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों ने उनके कथनों को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.
डॉ अंसारी ने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल इस मुद्दे को उठाया था कि क्षेत्र में कुछ कथित फर्जी लोग BLO बनकर गरीब नागरिकों को डराने और पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नाम काटने या किसी प्रकार का अवैध कार्य करता पाया जाए तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी जानी चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि BLO सम्मानित पदाधिकारी होते हैं और वे चुनाव आयोग के अंग हैं. उनकी जगह कोई भी फर्जी व्यक्ति कार्य नहीं कर सकता. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह प्रक्रिया सही तरीके से संचालित करे ताकि किसी गरीब, वंचित या सामान्य नागरिक का नाम गलत तरीके से न काटा जाए.
डॉ अंसारी ने आगे कहा कि किसी भी प्रस्ताव का प्रभाव झारखंड की करोड़ों जनता पर पड़ सकता है, इसलिए जनता की आवाज और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा बेहद आवश्यक है. उन्होंने दोहराया कि वह हमेशा लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment