Search

CUJ के दो विद्यार्थियों को एजिलेंट कंपनी में 9.3 लाख वार्षिक पैकेज पर नौकरी

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के सुदूरपूर्व भाषा विभाग के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है. विभाग के दो विद्यार्थियों, सिद्धार्थ नित्यम और शिवांगी कुमारी का चयन प्रतिष्ठित कंपनी एजिलेंट टेक्नोलॉजीज इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में किया गया है. 

 

कंपनी ने दोनों को ₹9.3 लाख वार्षिक पैकेज के साथ बिजनेस प्रोसेस स्पेशलिस्ट - कोरिया (Business Process Specialist – Korea) के पद पर कार्यरत होने का अवसर प्रदान किया है. कंपनी का कार्यालय मानेसर, गुरुग्राम में स्थित है.

 

दोनों विद्यार्थियों ने इसी वर्ष कोरियाई भाषा में बीए की डिग्री पूरी की है. विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल सेल के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने तीन वर्ष की पढ़ाई के बाद नौकरी करने का निर्णय लिया, उनका सफलतापूर्वक प्लेसमेंट हो चुका है, जबकि अन्य विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

 

विभाग के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष भी कोरियाई भाषा विभाग का प्लेसमेंट 100% रहा है, और चयनित विद्यार्थियों को 7 लाख से 10 लाख रुपये वार्षिक वेतन पैकेज प्राप्त हुआ है.

 

विभागाध्यक्ष प्रो रबीन्द्रनाथ सरमा ने सभी प्राध्यापकों को सराहा और बताया कि लगातार 12 वर्षों से विभाग ने 100% प्लेसमेंट का कीर्तिमान बनाए रखा है, जो अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक है.

 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय और विभाग का मान बढ़ाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भाषा शिक्षा किस तरह वैश्विक करियर के द्वार खोल सकती है.

 

उन्होंने बताया कि कोरियाई भाषा विभाग उद्योग-सहयोग, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और कौशल-आधारित शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का कार्य कर रहा है.

 

विभाग ने कोरिया के कई विश्वविद्यालयों और सैमसंग के साथ एमओयू भी किए हुए हैं. कुलपति ने आशा व्यक्त की कि इस सफलता से प्रेरित होकर और भी विद्यार्थी विदेशी भाषाओं के माध्यम से उज्जवल करियर की ओर अग्रसर होंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp