Ramgarh : पतरातू रेलवे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय व क्रू लॉबी में सोमवार को कर्मचारी परिवाद शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में डीआरएम कार्यालय, धनबाद के मुख्य कल्याण निरीक्षक बी सूंडी, कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार राउत व कमलेश कुमार ने कर्मचारियों की शिकायतें लिखित रूप में लीं. कहा कि सभी आवेदनों को धनबाद मंडल कार्यलय के संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा. इसके बाद उनका निषपादन किया जाएगा.
शिविर में बड़ी सांख्या में रेलवे कर्मचारी पहुंचे थे. सभी ने अपनी शिकायतों व समस्याओं से संबंधित आवेदनों को जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ धनबाद रेल मंडल कार्यालय से आए प्रतिनिधियों के पास जमा किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment